- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Bhadohi
- /
- मतकार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण...
मतकार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण में पाए गए 10 मतकार्मिक अनुपस्थित
डिजिटल डेस्क,भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम आर्यका अखौरी शनिवार को सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर में आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंची। जहां पर उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कार्मिकों की अहम भूमिका बताते हुए टीम भावना से निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी निभाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों से कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट के द्वारा अपना मतदान अवश्य करें। डीएम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में गैरहाजिर मतदान कार्मिकों के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्राविधानों के तहत दण्डनीय कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए। वे वहां चल रहे प्रशिक्षण कक्षों में पीछे से चुप-चाप जाकर बैठ गई और प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षुओं के अभ्यास का अवलोकन किया। साथ ही साथ कक्ष के डायस पर आकर एक शिक्षक की भूमिका में उन्होंने प्रशिक्षुओं से उनके समझ का परीक्षण करने के लिए प्रश्न पूछते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान की सभी प्रक्रियाओं के बारे में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कर लें। मतदान के दौरान कोई भी ऐसा कार्य या आचरण न करें। जिससे उनकी सत्यनिष्ठा पर उंगली उठ सके। मतदान में पीठासीन अधिकारी की अहम भूमिका बताते उन्हें निर्देश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारी की अहमियत को समझकर प्रशिक्षण के दौरान मतदान से संबंधित सभी जरूरी प्रक्रियाओं के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी मतकार्मिक एवं मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह को निर्देश दिया कि अनुपस्थित 10 कार्मिकों के विरूद्ध कार्रवाई करें। प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम पाली में अनुपस्थित मतदान अधिकारी कृपाशंकर यादव, जिलाजीत एवं द्वितीय पाली में चन्द्रावृष्ट, संदीप सिंह, गोरख, प्रमेश्वर प्रसाद, पुष्पा देवी, प्रदीप कुमार यादव, महेन्द्र कुमार दूबे, नन्हेलाल सहित 10 मतकार्मिक अनुपस्थित रहें।
Created On :   26 Feb 2022 6:38 PM IST