- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बालाघाट: 10 और मरीज कोरोना पॉजिटिव...
बालाघाट: 10 और मरीज कोरोना पॉजिटिव आए
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईसीएमआर लैब जबलपुर और जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नॉट लैब से 26 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट में 10 और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 10 मरीजों के अलावा एक मरीज बालाघाट का स्टेशनरी व्यापारी है जो अपने हार्ट का इलाज कराने नागपुर गया था और वहां पर कोरोना पॉजिटिव आया हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए 10 मरीजों में एक मरीज लांजी का 31 वर्षीय पुरुष है.एक मरीज वारासिवनी के सिहराटोला का 56 वर्षीय पुरूष है। 4 मरीज बैहर के हैं, जिनमें दो पुरूष, एक 14 साल की बालिका और एक 6 साल का बालक है। एक मरीज सालेटेकरी का 52 वर्षीय पुरुष है। एक मरीज कटंगी का 49 वर्षीय पुरुष है। एक मरीज लामता-मोहगांव की 58 वर्षीय महिला है और एक मरीज जिला आबकारी अधिकारी बालाघाट है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 265 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 209 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, 52 मरीजों का आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, 3 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
Created On :   27 Aug 2020 2:54 PM IST