8 पेटी शराब के साथ 10 लाख की कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार

10 lakh car seized with 8 boxes of liquor, accused arrested
8 पेटी शराब के साथ 10 लाख की कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार
सतना 8 पेटी शराब के साथ 10 लाख की कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात को छिबौरा मोड़ के पास घेराबंदी कर कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 3967 को रोककर 8 पेटी में 78 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब जब्त कर आरोपी सुभाष द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय सुरेन्द्र द्विवेदी 29 वर्ष, निवासी नरहा थाना गुढ़, जिला रीवा, को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी जागेन्द्र सिंह निवासी पोइंधा भाग निकला। थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि जब्त मदिरा का मूल्य 36 हजार 240 और कार की कीमत 10 लाख रुपए निकाली गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गांजा बेंच रहा आरोपी पकड़ाया

अमरपाटन पुलिस ने मौहरिया-लालन और जगमोहरा के बीच पुलिया पर गांजा की फुटकर बिक्री कर रहे आरोपी विमल भान उर्फ छंगा पुत्र रामरूप तिवारी 30 वर्ष, निवासी चपना, थाना बिहार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से साढ़े 7 हजार रुपए का 750 ग्राम गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Created On :   21 Oct 2022 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story