अंनियंत्रित होकर पुल से गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत

1 people died in road accident in damoh
अंनियंत्रित होकर पुल से गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत
अंनियंत्रित होकर पुल से गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत

डिजिटल डेस्क दमोह। जबेरा थानांतर्गत हितरवा पुल से शुक्रवार की सुबह एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। घटना में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 2209 ग्राम मझौली से ग्राम डेलनखेड़ा चांवल की डिलेवरी देकर लौट रहा था जिसके बाद हितरवा नाला पर अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई जा गिरा। घटना मेें पिकअप परिचालक गांधी उर्फ प्रताप यादव 25 साल की मौके पर ही मौत हो गई और चालक संजय लोधी पुत्र पंचम लोधी निवासी हटोली थाना मंझौली गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह 5 बजे हुई इस घटना में स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया, जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरो ने उसे जिला अस्पताल रैफर किया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चालक को नींद का झोंका आने या गढ्डे को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ है।
अनियंत्रित कार  डिवाइडर से टकराई, तीन घायल- थाना क्षेत्रांतर्गत शिव मंदिर के पास गड्ढे को बचाने के प्रयास में शुक्रवार की रात अनियंत्रित हुई एक कार डिवाईडर से टकराते हुए पलट गई। घटना में कार में सवार तीन लोग  घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर है। वहीं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। नोहटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के अनुसार जबलपुर से दमोह आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 4794 शासकीय हाईस्कूल नोहटा के शिवमढ़ा मंदिर के सामने एक बालक को बचाने के चक्कर में गढ्डे में अनियंत्रित हो गई और डिवाईडर से टकराते हुए पलट गई, जिस कारण से कार में सवार मयंक पुत्र रामसेवक मिश्रा 35 साल निवासी मुकेश नायक कॉलोनी दमोह एवं गाड़ी में ही सवार अंजू रोहित 26 साल एवं 4 वर्षीय बालक शिवांश मिश्रा घायल हो गए जिन्हें तत्काल ही पुलिस द्वारा 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर मयंक की हालत गंभीर होने पर भर्ती करा दिया है। बताया गया है कि इस घटना में अंजू रोहित एवं बालक शिवांश को मामूली चोटे होने के कारण प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

Created On :   20 Jan 2018 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story