बालाघाट: भीमगढ़ बांध से 02 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी वैनगंगा में छोड़ा गया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बालाघाट: भीमगढ़ बांध से 02 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी वैनगंगा में छोड़ा गया

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट भीमगढ़ बांध से आज 29 अगस्त को सुबह 9:00 बजे 02 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा गया है। भीमगढ़ बांध के सभी 10 गेट खोल दिए गए हैं और उनसे निरंतर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। भीमगढ़ बांध से छोड़े गये पानी के देर शाम तक बालाघाट पहुंचने की संभावना है। इससे वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा और नदी के किनारों के गांव में सावधानी बरतने की बहुत अधिक जरूरत होगी। बालाघाट जिला प्रशासन वैनगंगा नदी के जल स्तर पर नजर रखे हुए है और नदी किनारे के गांवों में सावधानी व सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गये है। राजीव सागर से बावनथड़ी में छोड़ा जा रहा है 1200 क्यूसेक पानी आज दिनांक 29 अगस्त दिन शनिवार को सुबह 7.00 बजे बालाघाट जिले की तिरोड़ी तहसील में स्थित """"राजीव सागर बांध का 400 क्युसेक पानी बावनथड़ी नदी मे छोड़ा गया था, लेकिन बांध मे लगातार अधिक मात्रा मे पानी भरने के कारण सुबह 10 बजे एक हजार क्युसेक पानी छोड़ा गया और दोपहर 12 बजे तक 1200 क्युसेक पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण बावनथड़ी नदी के जल स्तर में वृद्धि होगी और नदी किनारे के गांवों में सावधानी बरतना होगा।

Created On :   29 Aug 2020 4:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story