महाराष्ट्र में बीआरएस की विस्तार योजना पर काम तेज
- कई बड़े चेहरे थामेंगे बीआरएस का दामन - हरिभाऊ
- बीआरएस की विस्तार योजना पर काम तेज
- 288 विस क्षेत्रों में होगा पार्टी दफ्तर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, अजीत कुमार। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को राष्ट्रीय पार्टी बनाने में जुटे तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव का पूरा फोकस इस समय महाराष्ट्र पर है। महाराष्ट्र में तीन सफल रैली कर चुके केसीआर ने अपनी विस्तार योजना पर काम तेज कर दिया है। इसके तहत 19 व 20 मई को नांदेड़ में बीआरएस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहा है। इसके बाद 21 मई से पार्टी का सदस्यता अभियान चलेगा। बीआरएस का दावा है कि जल्द ही महाराष्ट्र के कई प्रमुख चेहरे पार्टी का दामन थामेंगे।
पूर्व सांसद और बीआरएस के वरिष्ठ नेता हरिभाऊ राठौड़ ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि प्रशिक्षण शिविर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर संबोधित करेंगे। शिविर में महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा सीटों से कम-से-कम तीन कार्यकर्त्ताओं को आमंत्रित किया गया है। हर सीट से आवश्यक रूप से एक महिला का समावेश होगा। शिविर में बीआरएस की कार्यशैली और उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के बाद 21 मई से पार्टी एक महीने का सदस्यता अभियान चलाएगी।
288 विस क्षेत्रों में होगा पार्टी दफ्तर
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रही स्वीकार्यता के मद्देनजर जल्द ही मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद और पुणे में जोनल कार्यालय और सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी दफ्तर खोलने की योजना है। पूर्व सांसद ने बताया कि ‘अबकी बार, किसान सरकार’ के नारे के साथ आगे बढ़ रही बीआरएस महाराष्ट्र के सभी 48 लोकसभा सीटों और 288 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार यवतमाल जिले की सभी छह विस सीटें बीआरएस की झोली में आएंगी।
किसानोन्मुखी योजना को भुनाएंगे केसीआर
महाराष्ट्र के ‘बदहाल’ किसानों को लुभाने पर केसीआर का ज्यादा जोर है। किसानों तक तेलंगाना सरकार द्वारा चलाई जा रही रायतु बंधु योजना (दस हजार रूपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष), किसान बीमा योजना और फ्री बिजली योजना को महाराष्ट्र में ढंग से प्रचार किया जाएगा। महाराष्ट्र बीआरएस के समन्वयक दयानेश वाकुडकर ने बताया कि तेलंगाना सरकार की किसानोन्मुखी योजना महाराष्ट्र के किसानों को खूब भा रही है। पार्टी किसानों के साथ दलित, आदिवासी, बंजारा समाज और तेलुगुभाषी लोगों को लुभाने में जुटी है।
288 विस क्षेत्रों में होगा पार्टी दफ्तर
चंद्रशेखर राव नांदेड़ शिविर में अगली रैली का एलान कर सकते हैं। श्री राठौड़ ने बताया कि चंद्रपुर, यवतमाल, नागपुर और सोलापुर में से किसी एक जगह बड़ी रैली होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और राकांपा के कई बड़े चेहरे, जिसमें कुछ मौजूदा विधायक भी हैं, बीआरएस में शामिल होना चाहते हैं।
Created On :   18 May 2023 9:49 PM IST