मुहिम: 2 अक्टूबर से फिर चलेगा स्वच्छता के लिए विशेष अभियान, 15 हजार स्थलों की पहचान

2 अक्टूबर से फिर चलेगा स्वच्छता के लिए विशेष अभियान, 15 हजार स्थलों की पहचान
  • सड़क परिवहन मंत्रालय ने स्थलों की पहचान की
  • स्वच्छता अभियान की तैयारियों की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी 2 से 31 अक्टूबर तक लंबित मामलों के निपटान और स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने विभागीय सचिव और एमओआरटीएंडएच, एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि अगले 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान-2024 पर विशेष ध्यान दिया जाए।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक अभियान के मापदंडों में सांसदाें, प्रधानमंत्री कार्यालय, राज्य सरकारों, अंतर मंत्रालयी संदर्भों, संसदीय आश्वासनों, लोक शिकायतों और अपीलों का निपटान, नियमों का सरलीकरण, रिकॉर्ड प्रबंधन, स्क्रैप और अनावश्यक वस्तुओं का निपटान, कार्यालयों का सौंदर्यीकरण और स्वच्छता अभियान शामिल हैं। मंत्रालय ने अपने संबद्ध कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों को जागरूक किया है और उन्हें इस अभियान को उचित तरीके से चलाने का निर्देश दिया है। स्वच्छता अभियान के लिए कार्यालय भवनों, निर्माण शिविरों, टोल प्लाजा, सड़क किनारे की सुविधाओं, सड़क किनारे के ढाबों, बस स्टॉप, राष्ट्रीय राजमार्गों के हिस्सों आदि सहित लगभग 15,000 स्थलों की पहचान की गई है।

Created On :   13 Sept 2024 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story