जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर झुग्गियों को ढका, राहुल ने साधा निशाना - राजा को गरीबों से नफरत है
- जी-20 शिखर सम्मेलन
- झुग्गियों को ढका
- राहुल बोले- राजा को गरीबों से नफरत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. कांग्रेस ने सरकार पर जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में किए गए सौदर्यीकरण के तहत अपनी नाकामी छुपाने के लिए दिल्ली में रह रहे गरीब लोगों के आशियानों (झुग्गियों) वाले इलाकों को पर्दे से ढकने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट (एक्स) कर सरकार के इस कदम पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि राजा को गरीबों से नफरत है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारत सरकार हमारे गरीबों और बेजुबान जानवरों को छिपाने में लगी हुई है। भारत की सच्चाई को हमारे मेहमानों से छिपाने की कोई जरूरत नहीं है। कांग्रेस ने झुग्गियों को ढंके जाने संबंधी एक वीडियो भी शेअर किया है। इसमें दिल्ली की रहने वाली रानी ये बात कहती है कि सरकार हमें कीड़ा-मकोड़ा समझती है। हम इंसान नहीं है क्या? कांग्रेस ने इसके साथ ही लिखा कि जी-20 से पहले मोदी सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए इनके घरों को पर्दे से ढकवा दिया है। क्योंकि राजा को गरीब से नफरत है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जी 20 का उद्देश प्रमुख विश्व अर्थव्यवस्थाओं का जमावडा होना है जिसका उद्देश वैश्विक समस्याओं से सहयोगात्मक तरीके से निपटना है, लेकिन इस कार्यक्रम के लिए झुग्गियों को या तो ढंक दिया गया है या ध्वस्त कर दिया गया है। हजारों लोगों को बेघर कर दिया गया है। सिर्फ प्रधानमंत्री की छवि को चमकाने के लिए आवासा पशु बेरहमी से पकड़े गए है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है। झुग्गियों को ढकने के वीडियों के अलावा कांग्रेस ने जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले आवारा कुत्तों और जानवरों के प्रति क्रूरता के वीडियो भी साजा किए।
Created On :   9 Sept 2023 9:38 PM IST