मुख्यमंत्री शिंदे बोले - आजादी की लड़ाई में सावरकर का है बड़ा योगदान, महाराष्ट्र सदन में 140वीं जयंती मनी
- महाराष्ट्र सदन में हुआ आयोजन
- स्वातंत्र्यवीर सावरकर की 140वीं जयंती मनाई गई
- आजादी की लड़ाई में सावरकर का है बड़ा योगदान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर का बड़ा योगदान और त्याग है। सावरकर साहित्यिक एवं समाजसुधारक थे। उनका तैलचित्र संसद की मध्यवर्ती सभागृह में लगाया गया है। शिंदे ने यह बात रविवार को महाराष्ट्र सदन में स्वातंत्र्यवीर सावरकर की 140वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि आज सावरकर की जयंती का औचित्य साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ से नई संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस नए वास्तु के माध्यम से लोकशाही अधिक मजबूत होगी।
उपमुख्यमंत्री फड़नवीस ने भी सावरकर को किया याद
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, केन्द्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटील, कपिल पाटील, सांसद राहुल शेवाले, उन्मेष पाटील, हेमंत गोडसे, हेमंत पाटील, धैर्यशील माने, धनंजय महाडिक, श्रीरंग बारणे, सदाशिव लोखंडे, रणजीत सिंह नाईक निंबालकर, भावना गवली, प्रताप जाधव, राजेन्द्र गाविट, पूर्व केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीरख् आनंदराव अडसूल, प्रख्यात शिल्पकार श्रीराम सुतार ने भी स्वातंत्र्यवीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका अभिवादन किया।
Created On :   29 May 2023 4:51 PM IST