रेल हादसे: साजिश करने वालों को रेल मंत्री ने चेताया, कहा, एक-एक को पकड़कर करेंगे कानून के हवाले

साजिश करने वालों को रेल मंत्री ने चेताया, कहा, एक-एक को पकड़कर करेंगे कानून के हवाले
  • हादसों के पीछे साजिश होने को लेकर पहली बार कठोर प्रतिक्रिया
  • एक-एक को पकड़कर कानून के हवाले करेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल हादसों के पीछे साजिश होने को लेकर पहली बार कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने रेल हादसों के पीछे साचिश होने पर कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले एक एक अपराधी को पकड़ कर कानून के हवाले किया जाएगा। रेल मंत्री ने यहां एक टीवी चैनल के कॉन्क्लेव चौपाल में रेल दुर्घटनाओं को लेकर पूछे सवालों के जवाब में आज यह बात कही। उन्होंने कहा, मै स्पष्ट रुप से चेतावनी देता हूं कि हम ऐसा करने वाले एक-एक को पकड़ेंगे, एख-एक के पीछे जाएंगे। देश के दो करोड़ यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं, जिम्मेदारी के साथ हम उनकी सुरक्षा करेंगे। किसी को भी यात्रियों की सुरक्षा के साथ खेलने नहीं देंगे। हमें इतना चौकन्ना रहना है कि इस तरह के हर प्रयास को विफल कर सकें। गौरतलब है कि हाल में रेलवे ट्रैक पर साजिश के तहत कई तरह की चीजें रखे जाने की रिपोर्टें आ रही हैं।

रेल मंत्री ने कहा कि आज से दस साल पहले देश में हर साल 171 रेल दुर्घटनाएं होती थी, लेकिन आज यह आंकडा घटकर 40 तक आ गया है। हमारा लक्ष्य है कि ढांचागत बदलाव करके रेल दुर्घटनाओं की संख्या को 40 से भी और कम करें। यात्रियों की सुरक्षा को और सुनिश्चित करेंगे।

Created On :   16 Sept 2024 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story