New Delhi News: प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा - महाराष्ट्र में टैक्स फ्री हो फिल्म छावा, सांसदों-विधायकों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा - महाराष्ट्र में टैक्स फ्री हो फिल्म छावा, सांसदों-विधायकों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग
  • सांसदों - विधायकों के लिए फिल्म की हो स्पेशल स्क्रीनिंग
  • महाराष्ट्र में टैक्स फ्री हो फिल्म छावा
  • वैष्णव से की मांग- सभी राज्यों में 'छावा' हो टैक्स फ्री

New Delhi News. शिवसेना (उद्धव) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘छावा’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिख कर महाराष्ट्र में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है। इसके साथ ही शिवसेना (उद्धव) सांसद ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी एक पत्र लिख कर देश भर के विधायकों और सांसदों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कराने की मांग की है।

राज्यसभा सांसद ने गुरुवार को मुख्यमंत्री फडणवीस को पत्र लिख कर कहा कि छावा फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के गौरवशाली जीवन को दर्शाती है और हमारे राज्य के इतिहास और मराठा साम्राज्य का एक महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व करती है। इस फिल्म को टैक्स फ्री करने से यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के लिए सुलभ हो जाएगी, जिससे लोगों को अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने में मदद मिलेगी।

प्रियंका चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में उनसे यह भी आग्रह किया कि वह अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी छावा फिल्म को उनके राज्यों में करमुक्त करने की सिफारिश करें, क्योंकि यह फिल्म न केवल महाराष्ट्र के इतिहास का प्रतिनिधित्व करती है, बल्कि भारत के अतीत का एक महत्वपूर्ण अध्याय भी है। उन्होंने फडणवीस से महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्यों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कराने का भी आग्रह किया।

वैष्णव से की मांग- सभी राज्यों में 'छावा' हो टैक्स फ्री

शिवसेना (उद्धव) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी पत्र लिख कर देश के सभी सांसदों और विधायकों के लिए छावा फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कराने की मांग की है। इसके अलावा, प्रियंका चतुर्वेदी ने वैष्णव से यह भी आग्रह किया कि वह सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने राज्यों में इस फिल्म को कर-मुक्त करने की सलाह दें।

Created On :   20 Feb 2025 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story