मणिपुर पर प्रधानमंत्री की चुप्पी अक्षम्य व आपराधिक - कांग्रेस
- सरकार ने पूर्वोत्तर के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का त्याग कर दिया
- मणिपुर पर प्रधानमंत्री की चुप्पी
- कांग्रेस का निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी ने मणिपुर की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पार्टी मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में पूर्वोत्तर की स्थिति पर वहां के नेताओं के साथ हुई बैठक में मणिपुर की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरकार की निष्क्रियता और चुप्पी को अक्षम्य, आपराधिक और समझ से परे बताया गया है।
कांग्रेस ने यहां बयान जारी कर कहा कि केन्द्र सरकार ने समूचे पूर्वोत्तर के लोगों के प्रति और विशेष रूप से मणिपुर के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का त्याग कर दिया है। यह भी कहा कि सरकार को राज्य में शांति और सद्भाव कायम रखने के लिए गंभीरता के साथ सख्त और सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। पार्टी ने तुरंत युद्धविराम और शांति बहाली की मांग की है। पार्टी ने असम में चलाई जा रही परिसीमन प्रक्रिया पर चिंता जाहिर करते हुए इस पर व्यापक चर्चा की मांग दोहराई है। पार्टी ने कहा कि वह मणिपुर के लोगों की आवाज उठाना जारी रखेगी।
Created On :   15 July 2023 7:14 PM IST