New Delhi: संसद का शीतकालीन अधिवेशन 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक
- शीत सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार
- वन नेशन-वन इलेक्शन का मुद्दा गरमायेगा
- वक्फ विधेयक सहित कई अहम बिल पेश किए
News Delhi संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगावक्फ विधेयक सहित कई अहम बिल पेश किए। चूंकि विपक्ष इन दोनों विधेयकों के खिलाफ है, लिहाजा सदन में हंगामा होना तय है।
जानकारी के मुताबिक संसद का संयुक्त सत्र 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जा सकता है। सत्र के दौरान वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर गठित की गई संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट भी पेश की जा सकती है।
बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर कहा था कि वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 को शीत सत्र में पारित किया जाएगा। जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद इस बात की भी संभावना है कि संसद में जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाला विधेयक भी पेश किया जा सकता है।
Created On :   2 Nov 2024 1:18 PM GMT