New Delhi News: विजय गोयल ने कहा - अरविंद केजरीवाल की शिकायत उपराष्ट्रपति धनखड़ से करेंगे

विजय गोयल ने कहा - अरविंद केजरीवाल की शिकायत उपराष्ट्रपति धनखड़ से करेंगे
  • एक सांसद के बंगले में रहने के लिए अधिकृत नहीं हैं केजरीवाल
  • अरविंद केजरीवाल की शिकायत उपराष्ट्रपति धनखड़ से करेंगे

New Delhi News : पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि केजरीवाल गैर-कानूनी ढंग से एक सांसद को आवंटित सरकारी बंगले में रहने के लिए अधिकृत नहीं है। ‘लोक अभियान’ के कार्यकर्त्ताओं के साथ 5, फिरोजशाह रोड पर इसका विरोध करने पहुंचे गोयल ने कहा कि वे जल्द ही इसकी शिकायत राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से करेंगे। गोयल ने कहा कि केजरीवाल का सरकारी बंगले से माेह नहीं छूटा है। उन्होंने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री को यह शोभा नहीं देता कि वह सांसद को आवंटित आवास, जिसमें सांसद को अपने संसदीय कार्यों को करने के लिए रियायती दरों पर सुविधाएं मिलती हैं, उसका लाभ उठाए।

बता दें कि केजरीवाल ने आप के राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल के सरकारी आवास 5, फिरोजशाह रोड पर रहने का निर्णय लिया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ये वही अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने घोषणा की थी कि वे मुख्यमंत्री बनने पर बंगला, गाड़ी, सिक्योरिटी नहीं लेंगे और उन्होंने बड़ी सी गाड़ी और शीशमहल सा करोड़ों रूपयों का बंगला ले लिया।

Created On :   4 Oct 2024 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story