New Delhi News: उत्कृष्ट कार्यों के लिए अनिलजी भक्कड़ राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित
- देश के प्रतिष्ठित समाजसेवी अनिल भक्कड़
- अनिल भक्कड़ को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया
New Delhi News. देश के प्रतिष्ठित समाजसेवी अनिल भक्कड़ को 'राष्ट्रीय गौरव सम्मान' से सम्मानित किया गया। केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी और केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपाद यशो नायक ने राजधानी दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित समारोह में उन्हें इस सम्मान से नवाजा। बता दें कि राष्ट्रीय गौरव सम्मान शिक्षा, विज्ञान, समाज सेवा, प्रौद्योगिकी, सार्वजनिक सेवा, कला और संस्कृति के लिए दिया जाता है।
अनिल भक्कड़ को यह सम्मान सर्व समाज के प्रति समर्पण और उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। इस अवसर पर श्री भक्कड़ ने कहा कि इस सम्मान को वे अपने सहयोगियों और समाज को समर्पित करते हैं। कार्यक्रम में सांसद अर्जुन सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।भक्कड़ को यह सम्मान मिलने पर उनके प्रशंसकों और सहयोगियों ने खुशी जताई है।दिल्ली माहेश्वरी समाज ने भी उन्हें बधाई दी है। भक्कड़ पूर्व में अटल पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं।
Created On :   23 Dec 2024 5:10 PM IST