New Delhi News: त्योहारी सीजन में चलेंगी 6,556 विशेष ट्रेनें, उप्र और बिहार जाने वाले यात्रियों को राहत
- यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल की पहल
- त्योहारी सीजन में चलेंगी 6,556 विशेष ट्रेनें
New Delhi News : त्योहारी सीजन दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष 6,556 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन विशेष ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष त्योेहारी सीजन मेें विशेष ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी की गई है। पिछले वर्ष भी भारतीय रेल ने बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई थीं और दो महीने की अवधि के दौरान ये विशेष ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे। इस वर्ष विशेष ट्रेनों के फेरों की संख्या बढ़कर 6,556 हो गई है।
दरअसल हर साल दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के मौके पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तरप्रदेश और बिहार पहुंचते हैं। इन लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का एक अहम अवसर भी होते हैं। लेकिन इन त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के चलते ट्रेनें फुल रहती हैं और लोगों को ट्रेन के टिकट नहीं मिलते। लिहाजा सरकार विशेष ट्रेनें चलाकर यात्रियों को राहत देने की कोशिश करती है।
Created On :   7 Oct 2024 7:41 PM IST