New Delhi News: एसएच-23 समेत कई हाइवे के दोहरीकरण की अनुशंसा नहीं, 25 करोड़ के तीन कार्यों को मंजूरी

- शिरडी संसदीय क्षेत्र में 25 करोड़ रुपए के लागत के तीन कार्यों को मंजूरी
- एसएच-23 समेत कई हाइवे के दोहरीकरण की अनुशंसा नहीं
New Delhi News. केंद्र ने गुरुवार को दो टूक शब्दों में कहा है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्टेट हाईवे (एसएच) संख्या 23, 54, 65, 50 और 320 के दोहरीकरण के लिए किसी तरह की अनुशंसा नहीं की गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में शिवसेना(उद्धव) सांसद भाऊसाहेब वाकचोरे के एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) योजना के अंतर्गत एसएच संख्या- 23 (बोटा से राजूर), एसएच-54, एसएच-65, एसएच-50 और एसएच-320 के दोहरीकरण के लिए किसी कार्य की अनुशंसा नहीं की गई है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार के सिफारिश के आधार पर शिरडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत अन्य प्रमुख राज्य सड़कों के सुधार के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में सीआरआईएफ योजना के तहत 25 करोड़ रुपए की लागत के तीन कार्यों को मंजूरी दी गई है।
Created On :   3 April 2025 7:03 PM IST