New Delhi News: रूस के कृषि उप मंत्री तितोव ने निधि खरे से मुलाकात की, प्याज की उपलब्धता बढ़ाने सक्रिय
- प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे से मुलाकात की
- रूस के कृषि उप मंत्री मैक्सिम तितोव के नेतृत्व में भारत आया प्रतिनिधिमंडल
New Delhi News : रूस के कृषि उप मंत्री मैक्सिम तितोव के नेतृत्व में भारत आए एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे से मुलाकात की और दालों के व्यापार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। बता दें कि रूस हाल के दिनों में भारत के लिए मसूर दाल और पीली मटर के आयात का एक प्रमुख स्त्रोत बनकर उभरा है। इनके अलावा रूस उड़द और तुअर को भी अपने दाल उत्पादन में शामिल करने पर विचार कर रहा है।
इस वर्ष अरहर, उड़द, चना और पीली मटर के आयात पर प्रवाह अच्छा होने के कारण दालों की पर्याप्त उपलब्धता रही है। वर्ष 2024 के लिए नवंबर के पहले सप्ताह तक अरहर और उड़द का आयात क्रमश: 10 लाख मीट्रिक टन और 6.40 लाख मीट्रिक टन रहा, जो पहले ही पिछले वर्ष के पूरे वार्षिक आयात के आंकड़ों को पार कर गया हैै। नवंबर से आस्ट्रेलिया से बड़े पैमाने पर आयातित चना भारत पहुंचने की उम्मीद है। केन्द्र सरकार ने त्योहारी सीजन और मंडियां बंद होने के कारण पिछले दो-तीन दिनों में कुछ बाजारो में प्याज की आपूर्ति सुनिश्चित करने की कोशिश की है। नैफेड ने इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के लिए दो और रेक तथा गुवाहाटी के लिए एक और रेक मंगवाई है। एक अधिकारी ने बताया कि एनसीसीएफ की ओर रेल और सड़क परिवहन दोनों माध्यमों से अधिक आपूर्ति के कारण प्याज की उपलब्धता और बढ़ेगी।
Created On :   12 Nov 2024 9:50 PM IST