New Delhi News: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद सिंघवी की सीट पर मिली नोटों की गड्डी, हुआ बवाल
- जांच हुए बिना सदस्य का नाम जाहिर क्यों किया : खडगे
- इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए : रिजिजू
New Delhi News : राज्यसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डी मिलने पर भाजपा सांसदों ने खूब बवाल काटा। भाजपा ने इसे गंभीर मामला बताते हुए इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। उधर कांग्रेस ने इस बात पर एतराज जताया कि आरोप साबित होने से पहले ही सांसद का नाम सार्वजनिक क्यों किया गया? शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को बताया कि गुरूवार को सदन की नियमित जांच में सुरक्षा कर्मचारी को सीट नंबर 222 पर 500 रूपये के नोटों की गड्डी रखी मिली। ये सीट कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई है। धनखड़ ने कहा कि इस मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मिले करेंसी नोटों पर कोई दावा करेगा, लेकिन अब तक किसी ने दावा नहीं किया है। उन्होंने पूछा कि क्या लोग इस तरह नोटों की गड्डी भूल सकते हैं?
जांच हुए बिना सदस्य का नाम जाहिर क्यों किया : खडगे
इसके बाद सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि सभापति को जांच पूरी हुए बिना सदस्य का नाम जाहिर नहीं करना चाहिए था। वहीं सदन के नेता जेपी नड्डा ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह कुछ मसलों पर तो ज्यादा उत्सुकता दिखा रहा है, लेकिन कुछ अन्य मसलों पर पर्दा डालना चाहता है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है और विपक्ष तथा सत्तापक्ष केा विभाजित नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह सदन की गरिमा पर हमला है। हालांकि खडगे ने नड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि वे यह क्यों कह रहे हैं कि हम मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्ष के नेता ने कहा कि मामले को दबाने का काम आप करते हैं, हम ऐसा नहीं करते।
इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए : रिजिजू
उधर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सदस्य का नाम लेने पर इतना हंगामा क्यों है? सभापति ने सीट संख्या और उस पर बैठने वाले सदस्य का नाम बताया है। मंत्री ने कहा कि सदन में नोटों की गड्डी लेकर आना उचित नहीं है। इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
Created On :   6 Dec 2024 7:07 PM IST