New Delhi News: राहुल ने कहा - चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा और विदेश सचिव काट रहे केक

- भाजपा ने कहा- हमारी एक इंच जमीन पर चीन का कब्जा नहीं
- राहुल ने दागे सवाल
New Delhi News. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरूवार को एक बार फिर चीन द्वारा कब्जाई गई जमीन का मुद्दा लोकसभा में उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि भारत उस जमीन को वापस ले, जिसे चीन ने कब्जा कर रखा है। राहुल गांधी ने कहा कि चीन भारत की 4 हजार किलोमीटर जमीन कब्जा करके बैठा हुआ है, लेकिन भारत के विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमाारे 20 जवान शहीद हुए थे। क्या उनकी शहादत पर केक काटकर यह सेलेब्रेशन मनाया गया। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सामान्य स्थिति बहाल हो, लेकिन अगर माहौल सामान्य होने से पहले हमारी जमीन वापस मिलनी चाहिए। अमेरिका द्वारा भारत पर टैक्स लादने का मसला भी उन्होंने उठाया और कहा कि हमारे सहयोगी देश 26 फीसदी का टैरिफ हम पर लगा रहे हैं और हम देखते रह रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार
राहुल गांधी के इस आरोप पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया। उन्होंने राहुल को उनकी पार्टी का अतीत याद दिलाया और कहा कि भारत की एक इंच जमीन पर भ्ी चीन का कब्जा नहीं है। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस ने राजीव गांधी फ़ाउंडेशन में चीनी अधिकारियों से पैसे क्यों लिये और इन पैसों का उसने क्या किया? उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बात पर आखिर जवाब क्यों नहीं देती? उन्होंने कहा कि हिंदू-चीनी भाई-भाई की बात करने वाली कांग्रेस बताये कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि अक्साई चिन को चीन ने हथिया लिया और आप हाथ-पर-हाथ धरे क्यों बैठे रहे? कांग्रेस बताये कि जब चीन ने हमारी पीठ पर छुरा भोंकने का काम किया तो उस समय यहाँ किसकी सरकार थी।
Created On :   3 April 2025 7:11 PM IST