New Delhi News: नासिक कुंभ -2027 - श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए आयुष मंत्रालय की योजना तैयार नहीं
- श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए अभी तक आयुष मंत्रालय के पास कोई योजना तैयार नहीं
- नासिक कुंभ -2027 की तैयारियां
New Delhi News. केंद्र सरकार ने स्वीकार किया है कि महाराष्ट्र के नासिक में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले आगामी कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए अभी तक आयुष मंत्रालय के पास कोई योजना तैयार नहीं की है। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने लोकसभा में भाजपा सांसद स्मिता वाघ के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक आयुष मंत्रालय के पास वर्ष 2027 में महाराष्ट्र के नासिक में होने वाले आगामी कुंभ मेले के लिए कोई योजना तैयार नहीं की गई है।
इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ मेले के दौरान आयुष मंत्रालय की ओर से किए गए कार्यों की भी जानकारी दी। जाधव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार से मिली सूचना के अनुसार, प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ के दौरान उमड़ी भीड़ को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 21 आयुष ओपीडी और एक मोबाइल स्वास्थ्य यूनिट की तैनाती की गई थी। महाकुंभ में विभिन्न आयुष उपचारों के माध्यम से 7,35,997 की संख्या में लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
Created On :   28 March 2025 8:12 PM IST