New Delhi News: महाराष्ट्र में 41 रेल परियोजनाओं पर काम जारी, लगभग दो हजार किलोमीटर तक काम पूरा

- वर्धा-यवतमाल-नांदेड़ नई लाइन परियोजना को मंजूरी
- महाराष्ट्र में 41 रेल परियोजनाओं पर काम जारी
New Delhi News. महाराष्ट्र में मौजूदा समय में 81,580 करोड़ रुपए की लागत से 5,877 किलोमीटर की कुल लंबाई की 41 रेल परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इसमें से 1,926 किलोमीटर तक का काम पूरा हो गया है। लोकसभा में बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय देशमुख और अरविंद सावंत के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल 2025 तक महाराष्ट्र में रेलवे की 16 नई लाइन, 2 आमान परिवर्तन और 23 दोहरीकरण की परियोजनाएं कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में है। इसमें से 1,926 किलोमीटर का काम पूरा हो गया है और मार्च 2024 तक राज्य में चल रही परियोजनाओं पर 31,236 करोड़ रुपए का व्यय किया गया है।
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि यवतमाल-वाशिम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से होकर गुजरने वाली वर्धा-यवतमाल-नांदेड़ नई लाइन परियोजना (284 किमी) को मंजूरी दी गई है। कुल 284 किलोमीटर में से वर्धा-कलंब खंड (39 किमी) पर काम पूरा हो चुका है और शेष खंड पर कार्य शुरु हो गया है। उन्होंने बताया कि फरवरी 2025 तक इस परियोजना पर 3,206 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं। वित्त वर्ष 2025-26 में इस परियोजना के लिए 310 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
वैष्णव ने कहा कि यवतमाल-वाशिम क्षेत्र में रेल संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए मुर्तिजापुर - अचलपुर आमान परिवर्तन परियोजना (76 किमी) और मुर्तिजापुर-यवतमाल आमान परिवर्तन परियोजना 112 किमी का सर्वेक्षण किया गया है।
Created On :   2 April 2025 6:49 PM IST