New Delhi News: कृषि मंत्री चौहान ने बजट पूर्व हितधारकों से किया परामर्श, अध्ययन कर वित्त मंत्री को अवगत कराएंगे

कृषि मंत्री चौहान ने बजट पूर्व हितधारकों से किया परामर्श, अध्ययन कर वित्त मंत्री को अवगत कराएंगे
  • प्राप्त सुझावों का अध्ययन कर वित्त मंत्री को अवगत कराएंगे
  • चौहान ने बजट पूर्व हितधारकों से किया परामर्श

New Delhi News : केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में पेश होने वाले बजट से पहले कृषि उद्यमियों, कृषि से जुड़े विभिन्न संगठनों, कृषक उत्पादक संघ तथा अन्य हितधारकों के साथ परामर्श किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हितधारकों से प्राप्त सुझावों का हम गंभीरता से अध्ययन कर केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अवगत कराएंगे। चौहान ने कहा कि कृषि मंत्रालय आंतरिक रूप से भी गहन अध्ययन कर रहा है, ताकि बजट के संबंध में अपने प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को शीघ्र दिए जा सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न पुरानी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है।

आज जिन किसानों तिाा निजी अन्य संस्थाओं के साथ ही विभिन्न हितधारकों ने जो सुझाव दिए हैं, वे महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये लोग फील्ड में काम करते हुए अपने अनुभव प्राप्त करते हैं, जो खेती किसानी के फायदे के लिए उपयोगी होते हैं। इन लोगों से कृषि क्षेत्र में वैल्यू एडिशन, कृषि उपज के निर्यातकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने, कृषि अनुसंधान का विस्तार करने, कृषि आदानों की कीमत पर नियंत्रण एवं गुणवत्ता, किसानों को नुकसान नहीं होने आदि के संबंध में अनेक सुझाव प्राप्त हुए हैं।

Live Updates

  • 16 Dec 2024 8:59 PM IST

    कृषि मंत्री चौहान ने बजट पूर्व हितधारकों से किया परामर्श

    केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में पेश होने वाले बजट से पहले कृषि उद्यमियों, कृषि से जुड़े विभिन्न संगठनों, कृषक उत्पादक संघ तथा अन्य हितधारकों के साथ परामर्श किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हितधारकों से प्राप्त सुझावों का हम गंभीरता से अध्ययन कर केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अवगत कराएंगे। चौहान ने कहा कि कृषि मंत्रालय आंतरिक रूप से भी गहन अध्ययन कर रहा है, ताकि बजट के संबंध में अपने प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को शीघ्र दिए जा सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न पुरानी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है।

Created On :   16 Dec 2024 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story