New Delhi News :: केंद्र ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दरें बढ़ाईं

केंद्र ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दरें बढ़ाईं
  • न्यूनतम मजदूरी दरें बढ़ाईं
  • केंद्र ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए फैसला लिया

New Delhi News : केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए परिवर्तनीय महंगाई भत्ते में संशोधन करके न्यूनतम मजदूरी दर को बढ़ाने का ऐलान किया है। 1 अक्टूबर 2024 से ये बढ़ोतरी लागू होगी। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि नई न्यूनतम मजदूरी दर के अनुसार क्षेत्र 'ए' में निर्माण, झाड़ू, सफाई और लोडिंग और अनलोडिंग में कार्यरत अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 783 रुपये प्रतिदिन (20,358 रुपये प्रतिमाह), अर्द्धकुशल के लिए 868 रुपये प्रतिदिन (22,568 रुपये प्रतिमाह), कुशल और शस्त्र रहित चौकीदार के लिए 954 रुपये प्रतिदिन (24,804 रुपये प्रतिमाह) तथा उच्च कुशल एवं शस्त्र सहित चौकीदार के लिए 1,035 रुपये प्रतिदिन (26,910 रुपये प्रतिमाह) होगी। इससे पहले अप्रैल 2024 में न्यूनतम वेज बढ़ाया गया था। मंत्रालय के मुताबिक न्यूनतम मजदूरी दर में बढ़ोतरी वेरिएबल महंगाई भत्ता की समीक्षा के बाद की गई है।

Created On :   26 Sept 2024 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story