New Delhi News: कांग्रेस ने अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री सिंह का इस्तीफा मांगा

कांग्रेस ने अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री सिंह का इस्तीफा मांगा
  • मणिपुर का दौरा करें प्रधानमंत्री मोदी
  • कांग्रेस ने मणिपुर में जारी हिंसा को मोदी सरकार की नाकामी बताया

New Delhi News : कांग्रेस ने मणिपुर में जारी हिंसा को मोदी सरकार की नाकामी बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश, मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र, प्रदेश प्रभारी गिरीश चोडनकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर का दौरा करने और वहां के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने की मांग उठाई। उन्होंने मणिपुर में तुरंत पूर्णकालिक राज्यपाल नियुक्त किए जाने की भी मांग उठाई। जयराम रमेश ने कहा कि 3 मई 2023 से मणिपुर जल रहा है। हजारों लोग अपने घरों से विस्थापित हुए हैं, कई लोग मारे गए हैं। वहां डबल इंजन सरकार फेल हो गई है। नरेंद्र मोदी दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर प्रवचन करते हैं, लेकिन आज तक मणिपुर नहीं जा सके। कांग्रेस की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर जाएं, राजनीतिक दलों से मिलें और राहत शिविर में रहने वाले लोगों से भी मिलें।

कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि विफलताओं के बावजूद मणिपुर के मुख्यमंत्री को क्यों बचाया जा रहा है? प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह अगर ईमानदारी से ड्रग माफिया के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं, तो हाईकोर्ट में लंबित सभी मामलों में कार्रवाई शुरू कराएं।

Created On :   18 Nov 2024 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story