New Delhi News: इंश्योरेंसदेखो ने 99% भारतीय पिन कोड तक पहुंच बनाई, सेवाओं को हर घर तक ले जाने का लक्ष्य

इंश्योरेंसदेखो ने 99% भारतीय पिन कोड तक पहुंच बनाई, सेवाओं को हर घर तक ले जाने का लक्ष्य
  • बीमा सेवाओं को हर घर तक ले जाना है लक्ष्य
  • इंश्योरेंसदेखो ने 99% भारतीय पिन कोड तक पहुंच बनाई
  • 6 लाख गांवों तक पहुंच बढ़ाने की है कोशिश

New Delhi News. भारत के तेजी से बढ़ते इंश्योरटेक प्लेटफॉर्म ‘इंश्योरेंसदेखो’ ने अपने एजेंट नेटवर्क में विस्तार की घोषणा की है। पिछले एक साल में कंपनी ने 95,000 से ज्यादा नए एजेंट पार्टनर्स जोड़े, जिससे इसके पार्टनर नेटवर्क में 92% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई। दिसंबर 2024 तक, कंपनी का एजेंट नेटवर्क 2,20,000 तक पहुंच गया। इस तेज़ी से बढ़ते नेटवर्क के दम पर इंश्योरेंसदेखो ने भारत के 99% पिन कोड तक अपनी सेवाएं पहुंचा दी हैं। खास बात यह है कि इसके 86% एजेंट्स टियर-2 और टियर-3 शहरों में सक्रिय हैं, जिससे छोटे शहरों और कस्बों तक भी बीमा सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो रही हैं। इंश्योरेंसदेखो के वाइस प्रेसिडेंट और बी2बी2सी हेड पंकज गोयनका ने कहा कि हमारे एजेंट नेटवर्क का यह शानदार विस्तार देश के हर कोने तक बीमा पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत के 99% पिन कोड तक पहुंच बनाकर, हम बीमा सेवाओं को अधिक सुलभ बना रहे हैं और उन समुदायों तक वित्तीय सुरक्षा पहुंचा रहे हैं, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि हमारे उस संकल्प की है, जिसके तहत हम हर व्यक्ति और परिवार को भरोसेमंद बीमा समाधान देने के लिए काम कर रहे हैं।

6 लाख गांवों तक पहुंच बढ़ाने की है कोशिश

इंश्योरेंसदेखो एक टेक-फर्स्ट अप्रोच के तहत काम करता है और इसका प्लेटफॉर्म 49 बीमा कंपनियों की 720 से ज्यादा योजनाएं उपलब्ध कराता है, जिससे हर ग्राहक को अपनी जरूरत के अनुसार उपयुक्त बीमा पॉलिसी चुनने का विकल्प मिलता है। डिजिटल सेवाओं और सहज अनुभव की मदद से कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन को भी मजबूत किया है। मार्च 2024 तक, इंश्योरेंसदेखो का वार्षिक प्रीमियम रन रेट बढ़कर 3,300 करोड़ रूपए हो गया, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है। कंपनी अब 6 लाख गांवों तक अपनी पहुंच बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।

Created On :   4 March 2025 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story