New Delhi News: डॉ पेम्मासानी ने कहा - हम 3 करोड़ लखपति दीदियों के लक्ष्य को हासिल करेंगे
- केन्द्रीय मंत्री ने सरस आजीविका मेला-2024 का किया उद्घाटन
- 3 करोड़ लखपति दीदियों के लक्ष्य को हासिल करेंगे
New Delhi News : केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी ने कहा कि अब तक हमारे पास एक करोड़ लखपति दीदियां हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कम से कम तीन करोड़ लखपति दीदियां बनाने की कल्पना की है। उन्होंने विश्वास जताया कि हम इस लक्ष्य को न केवल हासिल करेंगे, बल्कि उससे आगे भी बढ़ेंगे। डॉ पेम्मासानी ने यह बात सोमवार को भारतमंडपम में 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में सरस आजीविका मेला-2024 का उद्घाटन करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने सरस आजीविका मेले में लगे स्टॉलों का दौरा किया और सभी स्वयं सहायता समूहों की दीदियों से बातचीत की। उन्होंने जलकुंभी जैसे पौधों से बने नवोन्मेषी उत्पादों की रचनात्मकता की सराहना की, जिसे आमतौर पर जल निकायों के लिए खतरा माना जाता है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित सरस आजीविका मेला में ग्रामीण भारत के दूरदराज के इलाकों के बेहतरीन हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी के 5 जोन में लगभग 150 स्टॉलों के माध्यम से 300 से अधिक शिल्पकार और एसएचजी की दीदियां भाग ले रही हैं और अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं।
Created On :   18 Nov 2024 10:02 PM IST