New Delhi News: दिल्ली चुनाव में एनसीपी ने 30 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, 13 मुस्लिम और 1 महिला को टिकट
- नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ विश्वनाथ अग्रवाल ठोकेंगे ताल
- 13 मुस्लिम और 1 महिला को दिया टिकट
- एनसीपी ने 30 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
New Delhi News. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनसीपी ने विश्वनाथ अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. साहिब सिंह वर्मा के बेटे व पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शीला दीक्षित के बेटे पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को टिकट दिया है।
एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव ने उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में 13 मुस्लिम नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि मात्र एक महिला को टिकट मिला है। एनसीपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालका विधानसभा सीट से जमील को प्रत्याशी घोषित किया है, वहीं, भाजपा ने आतिशी के खिलाफ पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है। अलका लांबा महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष है।
Created On :   17 Jan 2025 8:40 PM IST