New Delhi News: सीएम आवास को मुद्दा बना केजरीवाल को घेर रही भाजपा, विज्ञापनों पर बहाया पैसा
- संबित पात्रा ने कहा - विज्ञापनों पर बहाया पानी की तरह पैसा
- मुद्दा बना केजरीवाल को घेर रही भाजपा
New Delhi News. भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी तेज कर दी है। केजरीवाल के कार्यकाल में बने मुख्यमंत्री आवास और उसकी साज सज्जा पर हुए खर्च को लेकर भाजपा लगातार आप पर हमलावर है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा विज्ञापनों पर खर्च की गई राशि को लेकर भी अरविंद केजरीवाल को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को आयोजित एक संवाददाता-सम्मेलन में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उनके मुख्यमंत्री आवास का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर मुख्यमंत्री के लिए लग्जरी आवास का निर्माण कराया और पानी की तरह पैसा बहाया । उन्होंने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सिलसिलेवार ढंग से बताया कि कैसे मुख्यमंत्री आवास की शुरुआती अनुमानित लागत घर के निर्माण के साथ बढ़ती गई।
पात्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में लाखों रुपए खर्च कर के मिनी बार बनाया गया था। आवास में सिल्क कारपेट बिछाया गया था। इसके साथ ही कैंप कार्यालय के लिए भी करोड़ों रुपए खर्च किए गए, जबकि 8 सर्वेंट क्वार्टर के लिए भी केजरीवाल ने पैसा निकाला था, लेकिन उस राशि को अपने आवास पर खर्च किया। मुख्यमंत्री आवास में 8 बेडरूम, 3 मीटिंग रूम और 12 टॉयलेट बनाए गए हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल ने बच्चों को बिजनेस से जोड़ने के लिए 54 करोड़ रुपए खर्च कर के बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम तैयार कराया और इसके विज्ञापन पर 80 करोड़ रुपए व्यय किए गए, वहीं मेंटर नामक कार्यक्रम के लिए एक करोड़ रुपए खर्च किए गए और इसके विज्ञापन पर केजरीवाल सरकार ने 28 करोड़ रुपए का व्यय किया । इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मुख्यमंत्री आवास के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर हमला कर चुके हैं।
Created On :   6 Jan 2025 7:50 PM IST