New Delhi News: अनुराग ठाकुर का निशाना - गांधी परिवार ने हमेशा सनातन के ख़िलाफ़ काम किया

अनुराग ठाकुर का निशाना - गांधी परिवार ने हमेशा सनातन के ख़िलाफ़ काम किया
  • एक हैं तो, सेफ़ हैं पर सियासत
  • प्रधानमंत्री के संदेश को बताया अत्यंत गहरा

New Delhi News : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जब-जब गांधी परिवार सत्ता में रहा है, उसने सनातन के खिलाफ काम किया है। 1975 में इमरजेंसी लगाकर इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र को शर्मसार किया, लेकिन उससे पहले 7 नवंबर 1966 को संसद के बाहर गौसेवकों पर गोली चलवा कर उन्होंने इंसानियत, हमारी हज़ारों साल पुरानी साधु संतों की गौरवशाली परंपरा को भी गोलियों से छलनी किया है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के चक्कर में सनातन के प्रति कांग्रेस दूषित मानसिकता किसी से छिपी नहीं है। अनुराग ठाकुर ने गुरूवार को कंस्टीट्यूशन क्लब में 7 नवंबर 1966 को संसद भवन के बाहर हुए गौ रक्षा आंदोलन में शहीद हुए गौ भक्तों की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में डेमोग्राफ़ी में बदलाव, बाजारों में दुकानों व व्यापार पर सुनियोजित ढंग से एक समुदाय के लोगों की बढ़ती हिस्सेदारी, हिंदुओं की शोभायात्राओं में पूजा स्थलों पर पथराव, आए दिन देश के हर राज्यों से लव जिहाद के चक्कर में हिंदू बेटियों की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या अब चिंता का विषय है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ‘एक हैं तो, सेफ़ हैं’ का प्रधानमंत्री का संदेश अत्यंत गहरा है। आज समय जातियों के नाम पर अलग-अलग कर सत्य सनातन को कमजोर करने का नहीं, बल्कि हिंदुत्व के नाम पर पूरी मज़बूती के साथ चट्टान की तरह एक साथ खड़े होकर एक दूसरे की ताक़त बनने और हमें टारगेट करने वालों को मुँह तोड़ जवाब देने का है।

Created On :   7 Nov 2024 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story