New Delhi News: अनुराग ठाकुर बोले - भारत को वक़्फ़ के ख़ौफ़ से आज़ादी दिलाने का यह सही समय है

- विपक्ष ने वोट बैंक के लिए किया संविधान से समझौता
- भारत को वक़्फ़ के ख़ौफ़ से आज़ादी दिलाने का यह सही समय
New Delhi News. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने वोट बैंक के लिए संविधान से समझौता किया और भारत को वक़्फ़ के ख़ौफ़ से आज़ादी दिलाने का यह सही समय है। ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा पिछड़े, महिलाओं, वंचितों, कमजोरों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी। आज जो इस वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ खड़े हैं, दरअसल ये चाहते ही नहीं कि देश में गरीब, वंचितों और मुस्लिम महिलाओं की स्थिति में सुधार हो।
वक्फ बोर्ड की धांधलियों को तो सच्चर कमेटी ने भी उजागर किया था। उन्होंने कहा “जिस भी बड़े इस्लामिक देशों की इस देश में दुहाई दी जाती है, उन इस्लामिक देशों में वक्फ की संपत्ति नहीं है, लेकिन भारत में 1954 से अलग ही खेल चल रहा है। तुर्की, लीबिया, मिस्र, सूडान, लेबनान, सीरिया, जॉर्डन, ट्यूनीशिया और इराक जैसे इस्लामिक देशों में वक्फ नहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाया गया वक्फ संशोधन बिल समाज के शोषित और वंचित लोगों के लिए एक वरदान है।
Created On :   2 April 2025 8:32 PM IST