New Delhi News: आप उम्मीदवार अवध ओझा भर सकते हैं नामांकन, उत्तरपदेश से स्थानांतरित होगा वोट

आप उम्मीदवार अवध ओझा भर सकते हैं नामांकन, उत्तरपदेश से स्थानांतरित होगा वोट
  • केजरीवाल ने केंद्रीय चुनाव आयोग से इस बाबत की मुलाकात
  • उत्तरपदेश से दिल्ली स्थानांतरित होगा उनका वोट

New Delhi News. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार अवध ओझा अब पटपड़गंज सीट से अपना नामांकन पत्र भर सकते हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को ओझा को बड़ी राहत देते हुए उनका वोट उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से दिल्ली स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद शिक्षक से नेता बने ओझा के चुनाव लड़ने पर मंडरा रहे संकट के बादल छट गए हैं।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पार्टी के अन्य नेताओं के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग से इस मुद्दे को लेकर मुलाकात की। आयोग से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अवध ओझा पटपड़गंज सीट से नामांकन कर सकते हैं, उनका वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली स्थानांतरित होगा। उन्होंने कहा कि आयोग ने वोट स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी है। इसके लिए केजरीवाल ने आयोग का आभार व्यक्त किया।

दरअसल, आप ने पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को टिकट दिया है। इस सीट पर पूर्वांचली मतदाताओं की बड़ी संख्या है। पटपड़गंज से आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते थे, लेकिन इस बार आप ने उनको जंगपुरा सीट से उम्मीदवार बनाया है। ओझा के चुनाव लड़ने में सबसे बड़ी अड़चन यह थी कि वह दिल्ली के मतदाता नहीं हैं। उनका नाम ग्रेटर नोएडा के मतदाता सूची में दर्ज है। अगर, ओझा दिल्ली के मतदाता नहीं बनते तो वह नामांकन नहीं कर सकते थे।

Created On :   13 Jan 2025 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story