New Delhi News: अब टमाटर भी रियायती दर पर बेच सकती है सरकार, प्याज बेच रही 35 रूपए प्रति किलो

अब टमाटर भी रियायती दर पर बेच सकती है सरकार, प्याज बेच रही 35 रूपए प्रति किलो
  • प्याज 35 रूपये प्रति किलो बेच रही मोदी सरकार
  • अब टमाटर भी रियायती दर पर बेच सकती है सरकार

New Delhi News : प्याज की तरह टमाटर भी महंगा हो रहा है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार प्याज की तरह टमाटर को भी रियायती दरों में बेचने की शुरुआत कर सकती है। उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने सोमवार को कहा है कि अगर टमाटर की कीमतें बढ़ती हैं तो सरकार उसे सस्ते दाम पर बेचने का फैसला कर सकती है। गौरतलब है कि दिल्ली में गत 15 दिन तक 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे टमाटर की कीमतें अब बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसकी वजह महाराष्ट्र और कर्नाटक से आवक में कमी बताई जा रही है। सरकार ने इसी महीने की शुरुआत में प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए उपभोक्ताओं को उसे रियायती दरों पर बेचने की शुरुआत की थी।

प्याज की खुदरा कीमत 60-70 रुपये तक पहुंच गई थी। सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए मदर डेयरी और केंद्रीय भंडार आउटलेट पर प्याज की 35 रुपये प्रति किलो की दर से बिक्री शुरू कर दी थी। इसके बाद देश के प्रमुख शहरों में प्याज की कीमतें 60 रुपये से घटकर 55 रुपये तक आ गई थी। खरे ने कहा कि सरकार इसी तर्ज पर टमाटर को भी सस्ती दर पर बेचने का फैसला कर सकती है, ताकि उपभोक्ताओं को टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत मिल सके।

Created On :   23 Sept 2024 3:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story