लोकसभा में दी जानकारी: 25 सौ से अधिक धोखाधड़ी वाले ऋण एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया
- धोखाधड़ी वाले ऋण एप्स
- 25 सौ से अधिक धोखाधड़ी वाले ऋण एप्स हटाए
- गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया
- वित्त मंत्री ने दी लोकसभा में जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच 2500 से अधिक धोखाधड़ी वाले ऋण एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। मंत्री ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि सरकार धोखाधड़ी वाले ऋण ऐप को नियंत्रित करने के लिए रिजर्व बैंक और अन्य आज नियामकों तथा हितधारकों के साथ लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गूगल ने प्ले स्टोर पर ऋण देने वाले ऐप को शामिल करने के संबंध में अपनी नीति को अद्यतन किया है और संशोधित नीति के अनुसार प्ले स्टोर पर केवल उन्हीं ऐप को जारी करने की अनुमति दी गई है जो या तो विनियमित संस्थाओं द्वारा जसरी किये गए हैँ या विनियमित संस्थाओं के साथ साझेदारी में काम कर रहे हैं।
धोखाधड़ी वाले रन ऐप को हटा दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी अध्यक्षता में एक अंतर नियामक मंच, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की बैठकों में भी इस मामले पर नियमित रूप से चर्चा और निगरानी की जाती है।
Created On :   18 Dec 2023 8:46 PM IST