New Delhi News: होंडा ने नई 2025 लिवो को बाजार में उतारा, युवाओं के लिए खास तकनीक का इस्तेमाल
- युवाओं को लुभाने के लिए खास तकनीक
- होंडा ने नई 2025 लिवो को बाजार में उतारा
New Delhi News. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने शहरी युवाओं को ध्यान में रखकर ओबीडी2बी मानकों के अनुरूप नई लिवो बाइक लॉन्च की है। यह नई लिवो बोल्ड डिजाइन और आधुनिक तकनीक का बेहतरीन संयोजन है, जो राइडिंग का और भी शानदार अनुभव देने के लिए तैयार की गई है। 2025 होंडा लिवो की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली में Rs. 83,080 रुपये रखी गई है। ऑटो एक्सपो-2025 में इस बाइक को लांच करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ श्री सुतसुमु ओटानी ने कहा कि होंडा का उद्देश्य हमेशा से कम्यूटर बाइक सेगमेंट में नए मानक स्थापित करना रहा है। 2025 लिवो न केवल अपने शानदार स्टाइल बल्कि उन्नत फीचर्स के साथ ग्राहकों को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगी। यह बाइक भारतीय राइडर्स की विविध जरूरतों को पूरी तरह से संतुष्ट करेगी।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा कि नई होंडा लिवो 2025 मॉडल में तकनीक और डिजाइन का ऐसा तालमेल है जो होंडा की गुणवत्ता और नवीनता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Created On :   20 Jan 2025 10:11 PM IST