लोकसभा चुनाव: चुनाव आयोग को सी-विजिल पर मिली 79 हजार शिकायतें, समाधान करने का किया दावा

चुनाव आयोग को सी-विजिल पर मिली 79 हजार शिकायतें, समाधान करने का किया दावा
  • 99 प्रतिशत शिकायतों के समाधान का दावा
  • सी-विजिल पर मिली 79 हजार शिकायतें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से चुनाव आयोग को अपनी सी विजिल एप पर अब तक आचार संहिता उल्लंघन की 79,000 शिकायतें प्राप्त हुई है। चुनाव आयोग ने दावा किया है कि कुल प्राप्त शिकायतों में से 99 फीसदी शिकायतों का निपटारा किया गया है और उनमें से 89 प्रतिशत का सौ मिनट में समाधान कर दिया गया है।

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन शिकायतों में से 58,500 से अधिक शिकायतें अवैध होर्डिंग और बैनरों को लेकर दर्ज की गई थी। 1400 से अधिक शिकायतें पैसे, उपहार बांटने और शराब वितरण से संबंधित थीं। वहीं लगभग 3 प्रतिशत शिकायतें (2454) संपत्ति को नष्ट करने को लेकर थी।

डराने-धमकाने की 535 शिकायतों में से 529 का समाधान हो चुका है। एक हजार शिकायतें निषिद्ध अवधि के बाद प्रचार करने से संबंधित थी। बता दें कि 16 मार्च को चुनाव की घोषणा की गई थी, जो सात चरणों में होने है। पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा, जो कि एक जून तक चलेगा।


Created On :   29 March 2024 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story