लोकतंत्र हमारे वर्तमान की ताकत और सुनहरे भविष्य का आधार है - बिरला
- नई संसद का उद्घाटन
- प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया
- लोकतंत्र हमारे वर्तमान की ताकत और सुनहरे भविष्य का आधार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वहां मौजूद गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और इस ऐतिहासिक अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। भारत की लोकतांत्रिक यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अमृतकाल में भारत की प्रतिष्ठा में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
बिरला ने कहा कि भारत की संसद लोकतांत्रिक व्यवस्था का सर्वोच्च श्रद्धा केन्द्र है और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में लोगों की बढ़ती भागीदारी इस सच्चाई को रेखांकित करती है। उन्होंने कहा कि लाेकतंत्र न केवल हमारे इतिहास की एक बहुमूल्य धरोहर है, बल्कि हमारे वर्तमान की ताकत और हमारे सुनहरे भविष्य का आधार है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमारी संसद घरेलू और वैश्विक चुनौतियों को अवसर में बदलने का सामर्थ्य रखती है। लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे इतिहास की एक महत्वपूर्ण धरोहर सेंगोल को अध्यक्षपीठ के पास स्थापित कर प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक परंपराओं के सम्मान और न्यायसंगत एवं निष्पक्ष शासन के अपने संकल्प को दोहराया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया।
Created On :   28 May 2023 8:31 PM IST