सर्राफा व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर मिले आर्म्स लाइसेंस - सोनी
- सर्राफा व्यापारियों को आर्म्स लाइसेंस
- प्राथमिकता के आधार पर मिले आर्म्स लाइसेंस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा सांसद कैलाश सोनी ने केन्द्र सरकार से सोना-चांदी और हीरा व्यावसायियों को प्राथमिकता के आधार पर लाइसेंस देने के लिए आर्म्स एक्ट में बदलाव लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार आर्म्स एक्ट में नए प्रावधान करके सर्राफा व्यापारियों की जान और माल की रक्षा कर सकती है।सोनी ने यह मसला बुधवार को राज्य सभा में शून्य काल के दौरान उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में सोने-चांदी और हीरा कारोबारियों के साथ चोरी, डकैती और हत्या की घटनाएं अक्सर सुर्खियां बनती है। इस तरह की घटनाओं के बढ़ने के मद्देनजर उनकी मांग है कि सरकार आर्म्स एक्ट में नया प्रावधान जोड़कर सोना, चांदी और हीरा व्यापारियों को दो महीने के अंदर आर्म्स का लाइसेंस देने की व्यवस्था करे। अब तक की रिपोर्ट बताती है कि जिन घरों में शस्त्र थे, उनके यहां डकैती और चोरी की घटनाएं नहीं के बराबर हुई है।
Created On :   2 Aug 2023 8:26 PM IST