Beed News: पुलिस ने विष्णु चाटे का वॉइस सैंपल लिया, रंगदारी मामले में जांच हुई तेज

पुलिस ने विष्णु चाटे का वॉइस सैंपल लिया, रंगदारी मामले में जांच हुई तेज
  • वाल्मिक कराड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
  • विष्णु चाटे के माध्यम से कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की थी

Beed News. संतोष देशमुख हत्या मामले में कोई सीधा मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन जिस रंगदारी मामले में वाल्मिक कराड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन सभी मामलों की तेजी से जांच की जा रही है। वाल्मिक कराड पर पवन चक्कियां बनाने वाली कंपनी अवादि एनर्जी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है। वाल्मिक ने विष्णु चाटे के माध्यम से कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की थी। अब विष्णु चाटे के कुछ आवाज के नमूने पुलिस ने जांच के लिए ले लिए हैं।

पुलिस को विष्णु चाटे का मोबाइल फोन नहीं मिला है। फिलहाल उसकी जांच चल रही है। जांच प्रक्रिया में मदद के लिए अब विष्णु चाटे के कुछ आवाज के नमूने लिए गए हैं। साथ ही वाल्मिक कराड की आवाज के नमूने भी अब लिए जाने वाले हैं। विष्णु चाटे के ये आवाज के नमूने विंडमिल प्रोजेक्ट ऑफिसर से दो करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में सीआईडी ने लिए हैं। इससे कंपनी के अधिकारियों से कितनी रंगदारी मांगी गई, उनके बीच असल में क्या बातचीत हुई, इन सब बातों से खुलासा हो सकता है।

इस बीच जानकारी सामने आई है कि शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस को यह भी जानकारी दी थी कि उन्होंने पवन मिल परियोजना के अधिकारियों को फोन कर रंगदारी मांगी है। एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि फड़णवीस ने शरद पवार को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

संतोष देशमुख की हत्या के मामले में संभाजी वायबसे और सुरेखा वायबसे दोनों से सीआईडी एक बार फिर पूछताछ करने वाली है। पहले जब जांच हुई थी तो साफ कर दिया गया था कि दोबारा जरूरत पड़ी तो जांच बुलाई जाएगी। उन्हें भी नोटिस देकर छोड़ दिया गया। इस मामले में कृष्णा अंधाले अभी भी फरार है। जांच के सिलसिले में वायबसे से एक बार फिर पूछताछ की जा सकती है।

Created On :   8 Jan 2025 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story