निशाना: अनुराग ठाकुर ने कहा - कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठे दावों - वादों का पुलिंदा मात्र है

अनुराग ठाकुर ने कहा - कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठे दावों - वादों का पुलिंदा मात्र है
  • कांग्रेस के घोषणा पत्र में झूठे दावे
  • झूठे वादों का पुलिंदा मात्र है
  • अनुराग ठाकुर का निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र और पांच न्याय, 25 गारंटी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज कांग्रेस पर कोई विश्वास नहीं करता और इनका घोषणापत्र सिर्फ झूठे दावे-वादों का पुलिंदा मात्र है। उन्होंने कहा कि देश में आज सिर्फ एक ही गारंटी चलती है और वह है मोदी की गारंटी। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों में देश को सिर्फ छला है और इसी वजह से अब जनता इनके बहकावों मे नहीं आने वाली है। इनका घोषणा पत्र इनके मौजूदा क्रियाकलापों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि महिला न्याय की बात करने वाली कांग्रेस के शीर्ष से लेकर गली के नेता आए दिन महिलाओं के बारे में कैसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है।

न्याय पत्र लाने वाली कांग्रेस ये क्यों नहीं बताती कि पिछले 7 दशक में देश के साथ सबसे ज्यादा अन्याय करने वाली कांग्रेस ही है। इनके किए घोटाले, दिए अत्याचार, थोपे आपातकाल को देश आज भी नहीं भूला है। उन्होंने कहा कि जैसे देश की निगाहों में कांग्रेस अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है, उसी तरह इनका घोषणा पत्र भी सिर्फ खोखली बातों का पुलिंदा है।

Created On :   5 April 2024 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story