New Delhi News: वीर सावरकर के अनादी मी अनंत मी गीत को मिला पहला पुरस्कार

वीर सावरकर के अनादी मी अनंत मी गीत को मिला पहला पुरस्कार
  • छत्रपति संभाजी महाराज राज्य प्रेरणा गीत पुरस्कार
  • फ्रांस से सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार ने की घोषणा

New Delhi News. कवि हृदय वाले महान योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर इस वर्ष से शुरू किया जाने वाला पहला "राज्य प्रेरणा गीत पुरस्कार" वीर विनायक दामोदर सावरकर के “अनादी मी अनंत मी” गीत को दिया जाएगा। महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कार्य मंत्री एड. आशीष शेलार ने फ्रांस से यह घोषणा की है।

शेलार ने कहा कि जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र भूषण और अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए जाते हैं, उसी तरह हर साल एक प्रेरणादायक गीत को महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा “छत्रपति संभाजी महाराज राज्य प्रेरणा गीत” पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार के तहत 2 लाख रुपए नकद राशि और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा।

छत्रपति संभाजी महाराज एक महान साहित्यकार और संस्कृत के विद्वान थे। उन्होंने संस्कृत में ‘बुधभूषण’ नामक ग्रंथ लिखा था, जबकि ‘नायिकाभेद’, ‘नखशीख’ और ‘सातसतक’ ग्रंथ ब्रज भाषा में लिखे थे। उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करने और उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार ने इस वर्ष से एक प्रेरणा गीत को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। इस पुरस्कार के लिए सांस्कृतिक कार्य मंत्री की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है।

फ्रांस दौरे के दौरान सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार ने ऑनलाइन बैठक कर इस वर्ष के प्रेरणा गीत के रूप में वीर विनायक दामोदर सावरकर के गीत का सर्वसम्मति से चयन किया।

Created On :   26 Feb 2025 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story