नारी शक्ति वंदन अधिनियम: राज्यसभा में उपाध्यक्षों के लिए गठित हुआ सर्व-महिला पैनल

राज्यसभा में उपाध्यक्षों के लिए गठित हुआ सर्व-महिला पैनल
  • पैनल में रजनी, जया सहित 13 महिला सांसद शामिल
  • उपाध्यक्षों के लिए गठित हुआ सर्व-महिला पैनल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्यसभा में ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक, 2023’ पर चर्चा के दौरान गुरूवार के लिए 13 महिला राज्यसभा सदस्यों के उपाध्यक्ष पैनल का पुनर्गठन किया। उपाध्यक्षों के पैनल में जिन महिला राज्यसभा सदस्यों को शामिल किया गया उनमें पीटी उषा, एस फांगनोन कोन्याक, जया बच्चन, सरोज पांडे, रजनी पाटील, सुश्री डोला सेन, डॉ फौजिया खान, सुश्री इंदुु बाला गोस्वामी, डॉ कनिमोझी सोमू, सुश्री कविता पाटीदार, महुआ माजी, डॉ कल्पना सैनी और सुलता देव का नाम शामिल है। इस पुनर्गठन के बाद श्री धनखड़ ने कहा कि इस पद पर इनकी उपस्थिति से विश्व भर में एक शक्तिशाली संदेश जाएगा और यह इस बात का प्रतीक होगा कि परिवर्तन के इस युगांतकारी क्षण के दौरान वे एक प्रभावशाली पद पर थीं।

Created On :   21 Sept 2023 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story