इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम सुविधा से लैस होगा एक्सेस कंट्रोल द्वारका एक्सप्रेसवे, गडकरी ने किया मुआयना

इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम सुविधा से लैस होगा एक्सेस कंट्रोल द्वारका एक्सप्रेसवे, गडकरी ने किया मुआयना
  • गडकरी ने एक्सेस कंट्रोल द्वारका एक्सप्रेसवे का किया मुआयना
  • इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम सुविधा से लैस होगा
  • गडकरी ने किया मुआयना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जल्द ही द्वारका एक्सप्रेसवे के रूप में एक नई सौगात मिलने जा रही है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने गुरूवार को दिल्ली-एनसीआर में 9,000 करोड़ की लागत से बन रहे 29.6 किलोमीटर लंबाई का देश का पहला एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल द्वारका एक्सप्रेसवे का मुआयना किया। इसका निर्माण अप्रैल 2024 में पूरा होगा।

इस दौरान गडकरी के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, राव इन्द्रजीत सिंह, सांसद प्रवेश वर्मा और रमेश विधूड़ी प्रमुखता से मौजूद थे। सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे का सड़क नेटवर्क चार स्तरों का है। टनल, अंडरपास, ग्रेड रोड, एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। गडकरी ने बताया कि एक्सप्रेसवे के दोनों ओर थ्री लेन सर्विस रोड का निर्माण हो रहा है। इस एक्सप्रेसवे पर देश की सबसे चौड़ी 3.6 किलोमीटर लंबी 8-लेन की सुरंग बनाई जा रही है।

इससे हरियाणा और पश्चिम दिल्ली के लोगों की इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से कनेक्टिविटी अच्छी होगी। हरियाणा में यह एक्सप्रेसवे पटौदी रोड में हरसरू के पास और फरूखनगर में बसई के पास इंटरसेक्ट करेगा। इसके अलावा यह दिल्ली रेवाड़ी रेललाइन में गुड़गांव सेक्टर-88 (बी) के पास और भरथल में यूईआर-2 को भी पार करेगा। एक्सप्रेसवे के गुड़गांव के सेक्टर-88, 83, 84,99,113 से होते हुए द्वारका सेक्टर 21 के साथ ग्लोबल सिटी से जोड़ा जाएगा। इस पूरे एक्सप्रेसवे में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम सुविधा होगी। इस एक्सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेंगी।

Created On :   18 May 2023 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story