लोकसभा चुनाव तीसरा चरण: आपराधिक मामले वाले 244 उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव, भाजपा के सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार
- भाजपा ने उतारे सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार
- कुल 1352 में से 392 उम्मीदवार करोड़पति
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. उम्मीदवारों के चयन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का राजनीतिक दलों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। यही वजह है कि राजनीतिक दल आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को टिकट देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भी आपराधिक मामलों वाले लगभग 18 प्रतिशत उम्मीदवारों को टिकट देने में अपनी पुरानी पंरपरा को फिर से अपना लिया है।
चुनाव सुधार को लेकर काम कर रही एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक (एडीआर) ने तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 1352 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। इनमें से 244 (18 प्रतिशत) उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। जबकि 172 यानी 13 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले है। 7 उम्मीदवारों ने ऐसे मामले घोषित किए हैं जिनमें उन्हें दोषी ठहराया गया है।
5 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी धारा-302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं। वहीं 24 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा 307) के मामले हैं। आंकड़े बताते है कि 38 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध और इनमें से 2 उम्मीदवारों के खिलाफ बलात्कार (आईपीसी धारा-376) का आरोप है। जबकि 17 उम्मीदवारों के खिलाफ हेट स्पीच से संबंधित मामले है।
भाजपा ने उतारे सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार
राजनीतिक दलों की बात करें तो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सभी तीन उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। इसके बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के 5 उम्मीदवारों में से 4 यानी 80 प्रतिशत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के 10 में से 5 उम्मीदवारों, भाजपा के 82 में से 22 और कांग्रेस के 68 में से 26 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है।
कुल 1352 में से 392 उम्मीदवार करोड़पति
संपत्ति के स्तर पर देखें तो तीसरे चरण में 1352 में से 392 करोड़पति उम्मीदवार हैं, जिनमें सबसे अधिक 77 भाजपा से है। इसके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस से 68 में से 60, फिर सपा से 10 में से 9 हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना से 5 में से 5, शरद पवार की एनसीपी से 3 में से 3 और शिवसेना (शिंदे) से 3 उम्मीदवार करोड़पति है। रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे चरण का चुनाव लड़ रहे प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 5.66 करोड़ रुपये है।
Created On :   30 April 2024 7:13 PM IST