विकास की राह: महाराष्ट्र के दीघा समेत देश में बनाए जाएंगे 12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी

महाराष्ट्र के दीघा समेत देश में बनाए जाएंगे 12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी
  • 28,602 करोड़ रूपये की लागत से पूरी होगी परियोजना
  • 1.52 लाख करोड़ रूपये के निवेश की संभावना
  • 10 लाख प्रत्यक्ष और 30 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करने के लिए महाराष्ट्र सहित 10 राज्यों में 12 नए औद्योगिक स्मार्ट शहरों की स्थापना को मंजूरी दी है। इस परियोजना की कुल लागत 28,602 करोड़ रूपये होगी। इसमें 1.52 लाख करोड़ रूपये के निवेश की संभावना है और 10 लाख प्रत्यक्ष और 30 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

यह जानकारी यहां केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार इन परियोजनाओं पर 28,602 करोड़ रूपये खर्च करेगी। मंत्रिमंडल ने नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडाेर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 12 औद्योगिक स्माट्र शहर बनाने को मंजूरी दी है। ये औद्योगिक क्षेत्र महाराष्ट्र के दिघी, उत्तराखंड के खुरपिया, पंजाब के राजपुरा-पटियाला, केरल के पलक्कड़, उत्तरप्रदेश के आगरा और प्रयागराज, बिहार के गया, तेलंगाना के जहीराबाद, राजस्थान के जोधपुर-पाली और आन्ध्रप्रदेश के ओरवाकल और कोपर्थी विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये औद्योगिक नोड 2030 तक 2 ट्रिलियन डॉलर निर्यात प्राप्त करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगे, जो सरकार के आत्मनिर्भर और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी भारत के विजन को दर्शाता है।

श्री वैष्णव ने बताया कि नए औद्योगिक शहरों को वैश्विक मानकों के ग्रीनफील्ड स्मार्ट शहरों के रूप में विकसित किया जाएगा, जिन्हें ‘प्लग-एन-प्ले’ और ‘वॉक-टू-वर्क’ अवधारणाओं पर ‘मांग से पहले’ बनाया जाएगा। सरकार का दावा है कि यह कदम देश के औद्योगिक परिदृश्य को बदल देगा। इससे औद्योगिक क्षेत्र एवं शहरों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार होगा, जो आर्थिक वृद्धि और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देगा। इन शहरों को वैश्विक मानकों के नए स्मार्ट शहरों के रूप में विकसित किया जाएगा।

Created On :   28 Aug 2024 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story