100 स्मार्ट सिटी नए शहरी भारत के असली इन्क्यूबेटर हैं - हरदीप सिंह पुरी

100 स्मार्ट सिटी नए शहरी भारत के असली इन्क्यूबेटर हैं - हरदीप सिंह पुरी
  • स्मार्ट सिटी बनाना एक यात्रा है, मंजिल नहीं
  • नए शहरी भारत के असली इन्क्यूबेटर हैं स्मार्ट सिटी
  • भारत का शहरी भविष्य इन 100 स्मार्ट सिटी में किए जा रहे नवाचारों से आकर्षित होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि 100 स्मार्ट सिटी नए शहरी भारत के असली इन्क्यूबेटर हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाना एक यात्रा है, मंजिल नहीं। पुरी ने यह बात अपने मंत्रालय से संबद्ध संसदीय सलाहकार समिति के सदस्यों को स्मार्ट सिटी मिशन की प्रगति की जानकारी देते हुए कही। उन्होंने कहा कि सिटी स्तर पर मिशन को एक स्पेशल पर्पस व्हीकल (एसपीवी) लागू कर रहा है, जो इस पथ प्रदर्शक मिशन की पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए परियोजनाओं की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मंत्री ने कहा कि भारत का शहरी भविष्य इन 100 स्मार्ट सिटी में किए जा रहे नवाचारों से काफी आकर्षित होगा।

इस अवसर पर राज्य मंत्री कौशल किशोर ने सभी 100 स्मार्ट शहरों में एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्द्रों (आईसीसीसी) की सफल तैनाती में मिशन के अग्रणी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आईसीसीसी अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोगग से बेहतर स्थितिजन्य जागरूकता का निर्माण करते हैं और विस्तृत एसओपी के माध्यम से दिन प्रतिदिन के कामों को संभालने के लिए शहरी कार्यों में नागरिक अधिकारियों के लिए समेकित विजुअलाइजेशन प्रदान करते हैं।

Created On :   23 May 2023 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story