सियासी हमला: मोदी सरकार के सौ दिन विफलताओं से भरे रहे, कांग्रेस का केंद्र पर जोरदार निशाना

मोदी सरकार के सौ दिन विफलताओं से भरे रहे, कांग्रेस का केंद्र पर जोरदार निशाना
  • मोदी के नेतृत्व में तीसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन पूरे
  • कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा
  • मोदी सरकार के गठन के पहले सौ दिन यू-टर्न और विफलताओं से भरे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के गठन के पहले सौ दिन यू-टर्न और विफलताओं से भरे रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता श्रीनेत ने यहां पार्टी मुख्यालय में सोमवार को मीडिया से कहा कि आज नरेन्द्र मोदी सरकार के सौ दिन पूरे हुए हैं। यह सौ दिन देश की अर्थव्यवस्था, किसानों, युवाओं, महिलाओं, अवसंरचना, रेलवे, अमन शांति के लिए बहुत भारी पड़े है। लोकसभा चुनाव के बाद जिस सौ दिन के एजेंडे की बात की गई थी, वह असल में एक जुमला था, क्योंकि उनके पास सौ दिन तो दूर अगले पांच साल के लिए भी देश की समस्याओं से निपटने के लिए कोई योजना या विजन नहीं है। मोदी सरकार के 100 दिन अस्थिरता, अनिर्णायकता और अपरिपक्वता का प्रतीक है।

श्रीनेत ने कहा कि लेटरल एंट्री, प्रसारण विधेयक, वक्फ संशोधन विधेयक, इंडेसेशन औऱ् एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) पर सरकार के कदम से साबित हो गया है कि उसने लगातार यू-टर्न लिया है। रेल ध्वस्त है, महिला असुरक्षित है, बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 100 दिनों में 38 रेल हादसे हुए, जिनमें 21 लोगों की मौत हुई था 112 घायल हुए। इतने लोगों की मौत के बाद भी कवच सालाना 2 किमी पर लग रहा है और देश के रेल मंत्री इसे छोटी-छोटी घटनाएं बता रहे हैं।

Created On :   16 Sept 2024 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story