धार्मिक भावनाओं को भड़का नवी मुंबई का माहैल बिगाड़ने का प्रयास

धार्मिक भावनाओं को भड़का नवी मुंबई का माहैल बिगाड़ने का प्रयास
  • व्हॉट्सएप प्रोफाइल पर लगाई औरंगजेब की फोटो
  • आक्रोशित हिंदू संगठनों ने दर्ज कराया मामला
  • धार्मिक भावनाओं को भड़काया

डिजिटल डेस्क, नवी मुंबई. कुछ लोग धार्मिक भावनाओं को भड़का कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। वाशी स्थित रिलायंस जियो गैलरी में काम करने वाले एक युवक ने अपने व्हॉट्सएप प्रोफाइल पर औरंगजेब का फोटो लगा रखा था। इस बात की भनक जैसे ही हिंदू संगठनों को हुई पहले उसकी धुनाई की, फिर उसके खिलाफ वाशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस जानना चाहती है कि इसके पीछे आखिर उसकी मानसिकता क्या थी?

पुलिस ने बताया कि वाशी सेक्टर-17 स्थित आनंद सागर सोसायटी में रिलायंस जियो गैलरी में बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत चिता कैंप, चेंबूर ट्रॉम्बे में रहने वाले मोहम्मद हनिफ (29) ने अपने व्हॉट्सएप प्रोफाइल पर औरंगजेब की तस्वीर लगाई थी। यह खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई, जिससे आक्रोशित सकल हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, शिव प्रतिष्ठान आदि हिंदू संगठनों ने वाशी पुलिस स्टेशन पहुंचकर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयकारा लगाते हुए वाशी पुलिस स्टेशन पहुंच गए। मोहम्मद हनिफ के खिलाफ अमरजीत सुर्वे ने शिकायत दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

शशिकांत चांदेकर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मुताबिक आरोपी से पूछताछ करने के बाद नोटिस देकर उसे छोड़ दिया गया।

अमरजीत सुर्वे, शिकायतकर्ता के मुताबिक ऐसे देश द्रोहियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। नवी मुंबई में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और माहौल खराब करने वालों पर सकल हिंदू समाज अब चुप नहीं बैठेगा।

Created On :   11 Jun 2023 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story