प्याज नीलामी: शुरू होगी प्याज की निलामी, लासलगांव की उपमंडी विंचूर में किसानों को राहत

शुरू होगी प्याज की निलामी, लासलगांव की उपमंडी विंचूर में किसानों को राहत
  • शुरू होगी प्याज की निलामी
  • लासलगांव की उपमंडी विंचूर में किसानों को राहत

डिजिटल डेस्क, नाशिक / लासलगांव। मांगो को लेकर प्याज व्यापारियों ने आंदोलन शुरू किया था, जिसके बाद अब प्याज की नीलामी फिर शुरु होने जा रही है। इससे किसानो को राहत मिलेगी। पिछले आठ दिनों से जिले की कृषि मंडियों में प्याज की निलामी बंद है, गुरूवार से लासलगांव कृषी उपज मंडी समिती की उपमंडी विंचूर में प्याज की निलामी शुरू करने का निर्णय बुधवार दोपहर को व्यापारी और संचालक मंडल की हुई बैठक में लिया गया।

मुंबई में हुई बैठक के दौरान इस मुद्दे का कोई हल नहीं निकला था। किसान प्याज बिक्री के लिए पड़ोसी अहमद नगर जिले के कोपरगांव और छत्रपती संभाजी नगर के वैजापुर तहसील में अतिरिक्त यातायात खर्च कर लेकर गए। इससे किसानों के होनेवाले नुकसान से अवगत किया गया। किसानों के होनेवाले नुकसान, समस्या को टालने के लिए प्याज निलामी शुरू करने की सूचना की गई। जिसे मंजूर करते हुए प्याज व्यापारियों ने गुरूवार से प्याज की नीलामी शुरू करने के लिए हामी भरी हैं। कृषी उपज मंडी समिती के पूर्व सभापती और वर्तमान संचालक पंढरीनाथ थोरे ने जानकारी दी है।

Created On :   27 Sept 2023 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story