- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- नाशिक में 250 करोड़ रूपए का निवेश...
नए अवसर: नाशिक में 250 करोड़ रूपए का निवेश करेगी जेपीएफएल फिल्म्स, नई बीओपीपी लाइन की क्षमता भी गजब
- नई बीओपीपी लाइन की क्षमता 60,000 टीपीए होगी
- 250 करोड़ रूपए का निवेश होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. जेपीएफएल फिल्म महाराष्ट्र के नाशिक में नई बीओपीपी लाइन में 250 करोड़ रूपये का निवेश करने की घोषणा की है। 250 करोड़ के कैपेक्स के साथ इस नई यूनिट का संचालन वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है। नई बीओपीपी लाइन की क्षमता 60,000 टीपीए होगी। यह नई यूनिट मार्केट में सबसे आधुनिक होगी, जो उत्कृष्ट विश्वसनीयता, गुणवत्तापूर्ण उपकरणों एवं प्रक्रिया दक्षता के साथ आउटपुट की क्षमता बढ़ाने में योगदान देगी।
जेपीएफएल फिल्म्स के सीईओ विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस यूनिट में 1700 एमएम तक के हाई ओडी रोल्स बनाने की क्षमता है, जो डाउनस्ट्रीम प्रक्रिया जैसे मेटलाइजिंग के लिए दक्षता अनुकूलन के लिए कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए यह निवेश मार्केट में हमारी मौजूदगी को सशक्त बनाने और स्थायी विकास को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
पैकेजिंग उद्योग की बात करें तो यह मूल रूप से साइक्लिकल है ओर उद्योग जगत में इस समय बड़े सुधार किए जा रहे हैं। गुप्ता ने बताया कि ऐसे में यह नई बीओपीपी लाइन हमें उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाएगी। लगातार विकसित होते फ्लेक्सिबल पैकेजिंग मार्केट के बीच जिंदल पॉली फिल्म्स अपनी सब्सिडरी जेपीएफएल फिल्म्स के माध्यम से चुनौेतियों को हल करने और अवसरों का लाभ उठाने की स्थिति में है तथा दुनिया भर के कारोबारों के लिए फ्लेक्सिबल पैकेजिंग के भरोसेमंद पार्टनर के रूप में अग्रणी स्थिति काे बनाए रखे हुए है।
Created On :   22 Aug 2024 6:29 PM IST